जालंधर, ENS: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल सहित अन्य कैबिनेट मंत्री Lovely Professional University पहुंचे। लवली यूनिवर्सिटी में वन इंडिया 2025 राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने सासंद अशोक मित्तल सहित अन्य नेताओं का हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने कहाकि आप सरकार ने पंजाब में वह काम करके दिखाए जो इतिहास में पिछली सरकारों ने नहीं किए। इस दौरान बिजली आपूर्ति को लेकर अहम बताते हुए कहा कि 66 केवी नेटवर्क में नई तारे लगाई गई। 88 हजार 803 नए ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके है, जोकि इतिहास में पहले कभी नहीं लगाए गए। सीएम मान और केजरीवाल की अगुआई में आज ऊर्जा क्रांति लाई जा रही हैं। 1030 नए 11 केवी फीडर लगाए गए।
खेत और उद्योग जगत को बिजली पर्याप्त हुई। आप सरकार 2035 में पंजाब को रगंला पंजाब बनाने पर विचार कर रही है। इसी के चलते आज सभी नेता एकत्रित हुए है। आप सरकार 5 हजार करोड़ का निवेश बिजली ढांचे को दुरुस्त करने के लिए खर्च करेंगे। आने वाले साल में 24 घंटे बिजली मिलेगी। अब तक 70 नए सब स्टेशन, 25 हजार किलोमीटर नई तारों का निर्माण किया गया है। इसके बाद जालंधर और बठिंडा के लिए 5 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की घोषणा की जाएगी। आप से जुड़े नेताओं ने बताया कि केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान जालंधर और बठिंडा के लोगों के लिए बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन से संबंधित परियोजना का उद्घाटन किया।
जालंधर में 11 बजे रखे कार्यक्रम के बाद वह बठिंडा के लिए रवाना होंगे और वहां से पंजाब के लिए 3,100 नए खेल मैदानों का नींव पत्थर रखेंगे। इसके बाद वह चंडीगढ़ जाएंगे और वहां उद्यमिता मानसिकता पाठ्यक्रम (Entrepreneurship Mindset Course) की शुरुआत करेंगे। दरअसल, CM भगवंत मान दो दिन के पंजाब दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह आप नेताओं से मीटिंग भी करेंगे और कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। संजीव अरोड़ा ने कहाकि जब वह लुधियाना में उपचुनाव लड़े उस दौरान उन्होंने सड़कों पर लटक रही तारों को लेकर चिंता प्रगट की। जिसके बाद सत्ता में आने के बाद शहर को लटक की तारों को हटाने का काम शुरू किया।
उन्होंने कहाकि स्टाफ की कमी को लेकर उन्हें काफी फोन आते रहते है। ऐसे में बिजली विभाग में 15 अक्टूबर तक 2500 नए मुलाजिमों को तैनात किया जा रहा है। वहीं 2 हजार के करीब इटर्नशिप पर मुलाजिमों को रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली की शिकायत को लेकर लोगों को 2 घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब आधे घंटे में बिजली की शिकायत को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 300 मुलाजिम लोगों की शिकायत सुनने के लिए पटियाला और मोहाली में तैनात किए जा रहे है।