जालंधर, ENS: महानगर के डीसी दफ्तर के बाहर पंजाब बचाओ मोर्चा के तेजस्वी मिन्हास और माना सिद्धू के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान क्रिश्चन समुदाय द्वारा माता चरण कौर का पुतला लाया गया था। जिसको लेकर मामला गरमा गया था। हालांकि प्रेस वार्ता के दौरान क्रिश्चन समुदाय द्वारा माफी मांग ली गई थी, लेकिन कुछ दिन पहले सिद्धू परिवार ने एडवोकेट गुरविंदर संधू के ज़रिए क्रिश्चियन ग्लोबल एक्शन कमेटी को लीगल नोटिस भेजा था और इसमें कहा गया है कि उनके खिलाफ ये सब किसी के इशारे पर किया गया। 15 दिन के अन्दर उनसे लिखित माफ़ी मांगी जाए।
माफीनामा को अखबार में पब्लिश किया जाए, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाला जाए और 10 लाख की राशि चरण कौर को दी जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो वो कमेटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी। वहीं आज ग्लोबल एक्शन कमेटी के सदस्य शनिवार को मानसा के मूसा गांव स्थित सिद्धू मूसेवाला के घर पर पहुंचे और सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के साथ लंबी मीटिंग की। जहां उन्होंने इस घटना को लेकर परिवार से माफी मांगी। इस दौरान उन्होंने बातचीत करके गलत फैमिली को दूर किया है। ईसाई भाइचारे की तरफ से बंटी अजनाला और सूरज ने कहा कि पिछले दिनों ये बात फैल गई कि भाइचारे की तरफ से सिद्धू मूसेवाला की माता चरन कौर का पुतला फूंका गया।
ये बात गलत है। पुतले पर गलती से माता चरन कौर की फोटो लग गई थी। लेकिन पुतला जलाने से पहले उतार लिया गया था। वहीं मामले की जानकारी देते बलकौर सिंह ने कहा कि अब इस कंट्रोवर्सी को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के मन में कोई मुटाव नहीं है। इससे पहले जो कुछ हुआ वह उसे भूलकर मुद्दे को खत्म करना चाहते है। उन्होंने कहा कि वह क्रिश्चन समुदाय का घर पर आने पर स्वागत करते है और इस विवाद को यही खत्म करते है।