जालंधर, ENS: महानगर में आए दिन चोरी और लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही है। लेकिन पुलिस सिर्फ चालान काटने में वयस्त है। जिसके चलते अब लोग खुद ही सुचेत रहने लगे है। वहीं लंबा पिंड में स्थित श्री गुरु रविदास स्कूल रोड पर खड़े टिप्पर की दिन दिहाड़े एक्टिवा सवार 2 चोरों ने बैटरियां चुरा ली। लेकिन घटना स्थल पर मौजूद बच्चों ने बहादुरी दिखाते हुए चोरों की वारदात को नाकाम कर दिया। दरअसल, जैसी ही चोर एक्टिवा पर बैटरियां रखकर भगाने लगे तो पास में खेल रहे बच्चों ने शोर मचा दिया।
जिसके चलते लोग घरों से बाहर आ गए और जब लोगों ने चोरों का पीछा किया तो एक्टिवा सवार चोर बैटरियां और एक्टिवा छोड़ मौके से फरार हो गए। जिसके बाद जब एक्टिवा की तालाशी ली गई तो एक्टिवा से 5 नशे की सरेंज,लाइटर, पेपर रोल (पन्नी) के पीस और कई वाहनों की चाबियां बरामद ही। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पीसीआर 19 की पुलिस टीम के एएसआई तरलोक सिंह ने एक्टिवा को कब्जे में लेकर थाना रामा मंडी की पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी देते टिप्पर चालक लंबा पिंड निवासी संजय कुमार ने बताया कि उसने अपना टिप्पर सड़क पर लगाया हुआ था। जिसके बाद वह घर में खाना खाने के लिए चला गया। इस दौरान उसे किसी ने बताया कि उसके टिप्पर की चोर बैटरियां ले गए है, जब उसने देखा तो कुछ ही दूरी पर बैटरियां और एक्टिवा पर पड़ी हुई उसे मिल गई।
चालक ने बताया कि जिस एक्टिवा पर चोर वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे, वह एक्टिवा भी चोरी की लग रही थी। दरअसल, एक्टिवा का ना तो लॉक था और ना ही एक्टिवा के आगे नंबर था। एक्टिवा की लाइट और सीट को रस्सी से बांधा हुआ था। पुलिस एक्टिवा का पता लगा रही है कि किस व्यक्ति के नाम पर है और चोरों ने एक्टिवा भी तो कही से चोरी तो नहीं की है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।