जालंधर, ENS: वेस्ट हल्के के पारस एस्टेट में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में आरोपी हरमिंदर सिंह रिपी का कोर्ट से पुलिस को 9 दिन का रिमांड हासिल मिला है। इस केस को लेकर आज महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली और चाइल्ड कमिश्नर कंवरदीप सिंह परिवार से दुख सांझा करने पहुंचे। जहां मीडिया से बात करते हुए चाइल्ड कमिशनर कंवरदीप सिंह ने कहा कि इस घटना की निंदा की।
उन्होंने कहा कि सभी पुलिस का फेलियर सहित अन्य का फेलियर बता रहे है, लेकिन उनका मानना है कि यह सोसायटी का फेलियर है। उन्होंने कहा कि हमारी सोसायटी आगे बढ़नी चाहिए थी, लेकिन वह पीछे आ रही है। ऐसे में उन्होंने सोसायटी के लोगों से अपील की है कि वह इस घटना के बाद अब बच्चों का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि इस घटना की सजा फांसी भी है या फिर आरोपी को सारी उम्र जेल में बितानी पड़ेंगी।
चाइल्ड कमिशनर ने आरोपी के 9 दिन के रिमांड को लेकर कहा कि इस मामले की पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जाएगी, इसी को लेकर महिला आयोग और चाइल्ड कमिशनर घटना स्थल पर पहुंचे है। उन्होंने कहा कि इस केस में पोक्सो एक्ट लगा हुआ है। वहीं एएसआई मगंतराम को सस्पेंड किए जाने को लेकर कहाकि इस मामले में जांच करने के बाद उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बच्चों को सेल्फ डिफेंस करने के लिए ट्रेनिंग देने के परिवार से अपील की है। चाइल्ड कमिशनर का कहना है कि यह तो पड़ोस में घटना हुई है,ऐसे में अगर कहीं बाहर घटना हो तो बच्चा आरोपी के चुंगल से बचने में सक्षम हो सके।