जालंधर, ENS: फिल्लौर के एसएचओ भूषण केस को लेकर आज बाल आयोग के अध्यक्ष ने एसएसपी हरविंदर विर्क से मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बच्ची के दुष्कर्म मामले में एसएचओ भूषण कुमार के केस को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस केस को लेकर आज एसएसपी, डीएसपी फिल्लौर, एसएचओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई। उन्होंने कहा कि इस मामले में की गई जांच में सामने आया है कि पुलिस द्वारा एसएचओ के खिलाफ सभी धाराएं लगा दी है। उन्होंने कहा कि केस में देरी को लेकर अब एसएसपी से बात की गई। चेयरमैन ने कहा कि जल्द भूषण कुमार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा, वहीं उसे नौकरी से बर्खास्त भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पोक्सो एक्ट मामले में पुलिस को जिम्मेदारी उठाने के लिए कहा गया है। उन्होंने थाने में पीड़ित महिला के साथ थाना प्रभारी द्वारा की गई घटना को लेकर निंदा की है। इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों के ध्यान में मामला लाया गया है। वहीं केस में देरी होने को लेकर Child comission Chairman ने कहा कि इस मामले में एक्शन लिया जाएगा। अभी उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि इस मामले में किस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने माना कि मामले को लेकर एसएचओ को कोई शेलटर कर रहा है।
यही कारण है कि गंभीर मामले को लेकर पुलिस द्वारा केस में देरी की जा रही है। Child comission Chairman ने कहा कि इस केस में सिर्फ एसएचओ ही जिम्मेवार नहीं है, बल्कि वह सभी उच्च अधिकारी जिम्मेदार है जो इस केस की देखरेख कर रहे है। Child comission Chairman ने कहा कि वह खुद पीड़ित परिवार से मिले और घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
चेयरमैन का कहना है कि पुलिस पीड़ित की रक्षा करने में फेल साबित हुई है, जिसको लेकर एसएचओ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। चेयरमैन ने कहा कि एसएचओ के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज हो गई है, ऐसे में अब उसकी गिरफ्तार होना बाकी है। उन्होंने कहा कि अब जल्द एसएचओ की गिरफ्तारी करवाई जाएंगी, हालांकि उन्होंने तारीख नहीं बताई है।