जालंधरः मकसूदां डिवीजन के अधीन आते गांव हीरापुर में ट्रांसफार्मर का फ्यूज लगाते सीएचबी कर्मचारी को करंट लग गया। जिससे वह 10 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। घटना में उसका जबड़ा टूट गया। कर्मचारी की पहचान सुनील कुमार निवासी हीरापुर के रूप में हुई है। जिसका एनएचएस अस्पताल में भर्ती है और हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसा किस वजह से हुआ इसके बारे में कोई भी कर्मचारी बताने को तैयार नहीं है। लाइनमैन गुरजीत सिंह ने कहा कि वह हादसे के वक्त मौके पर मौजूद नहीं थे, लेकिन जब हीरापुर पहुंचे तो पता चला कि फ्यूज लगाते हुए करंट लगा है। ट्रांसफार्मर का स्विच कटा हुआ था, फिर भी करंट लग गया। सुनील ने सेफ्टी किट और ग्लब्स भी नहीं पहने थे।
सीएचबी कर्मचारी यूनियन जिला जालंधर के प्रधान इंद्रबीर सिंह ने कहा कि विभाग सही ढंग से जांच करे और जिसकी लापरवाही है, उसके खिलाफ बनती कार्रवाई जरूर करे। साथ ही सुनील के इलाज का सारा खर्च विभाग उठाए।