जालंधरः शहर के शास्त्री मार्केट चौक के पास रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवती ने कार सीखते हुए एक हॉकर सहित गाड़ियों को ठोक दिया। हादसा पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर ही हुआ है।
मनोरंजन कालिया के घर के बाहर हुए सड़क हा दसे की CCTV आई सामनेhttps://t.co/OfJ43cIjX3 #STAMPEDE #TVKCampaign #UNGA pic.twitter.com/QnNS2CCoPZ
— Encounter India (@Encounter_India) September 28, 2025
दरअसल, बैक करते समय युवती ने नियंत्रण खो दिया और हड़बड़ाहट में सड़क किनारे अखबार बांट रहे एक हॉकर को टक्कर मार दी थी। हादसे में हॉकर दीपक निवासी रस्ता मोहल्ला गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें ट्रेनी युवती गाड़ी को खतरनाक तरीके से बैक करती हुई दिखाई दे रही है। सीसीटीवी मुताबिक, पहले युवती गाड़ी को आगे लेकर जाती है और बाद में गाड़ी को मोड़ने के लिए बैक करने लगती है तभी शायद उससे एक्सिलेटर ज्यादा दब जाता है और कार फुल स्पीड से बैक आते हुए पहले हॉकर को ठोकती है और बाद में एक घर से टकराकर रुक जाती है। इस दौरान उनकी गाड़ी के अलावा पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया की गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत अब ठीक है। वहीं पुलिस ने भी आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
