जालंधर, ENS: काजी मंडी इलाके में चल रहे जुए पर लूट के मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना रामामंडी की पुलिस ने जुए के नगदी लूट मामले में चिंटू सहित 7 लोगों के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में भीम नगर के रहने वाले अनूपदेव अजय को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ओर हरगोबिंद नगर का रहने वाला चिंटू, स्वामी, किशनपुरा के सोबित, ढन्न मोहल्ले के विशाल मोटा, बस्तियों के गोरा, आदमपुर निवासी दविंदर उर्फ डीसी फरार चल रहे है।
पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी दिखा सकती है। एसआई मनजिंदर सिंह के बयानों पर यह केस दर्ज किया गया है, लेकिन इस बात की पुष्टि किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं की। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के कुछ तस्करों की काजी मंडी के तस्करों के दोस्ती है। इसी चलते लुधियाना के जुआरियों द्वारा काजी में लाखों रुपये की जुआ खेला जा रहा था। जिसमें शहर के कई जुआरिए शामिल थे।
इस बात पता जब चिंटू को चला तो वह इनोवा और एक्सयूवी कार में अवैध हथियार लेकर साथियों सहित सवार होकर दौलतपुरी काजी मंडी में पहुंच गया। जहां अवैध हथियार दिखा लाखों का जुआ लूट कर फरार हो गए। जुआ लूट करने बाद वह गली में शोर मचाते हुए भाग गया, जिसकी सूचना थाना रामामंडी की पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद हरगोबिंद नगर का रहने वाला चिंटू, स्वामी, किशनपुरा के सोबित, ढन्न मोहल्ले के विशाल मोटा, बस्तियों के गोरा, आदमपुर निवासी दविंदर उर्फ डीसी के आर्म एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।