जालंधरः एनआरआई बुजुर्गों की जमीन को तलाश करके एक गैंग कब्जा कर रहा था। जिसको लेकर पीड़ित बुजुर्गों द्वारा जब एनआरआई सेल को शिकायत दी गई। इसके बाद एनआरआई सेल की तरफ से पांच आरोपियों पर दो अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
इस मामले में जानकारी देते डीएसपी एनआरआई सतीन्दर कुमार चड्ढा ने बताया कि उन्हें दो अलग-अलग एनआरआई बुजुर्गों की तरफ से शिकायत मिली थी कि उनकी जमीन पर कब्जा हो रहा है। उन्होंने बताया कि एक जमीन गांव फोल्डेबल के इलाके की है और एक जमीन शहर के इलाके की है। दोनों मामलों में एक ही गैंग द्वारा कब्जा करने की बात सामने आई है। इसके बाद दो अलग-अलग मामले दर्ज करके गैंग के पांच आरोपियों को नामजद कर लिया गया है। मामले की जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।