जालंधर, ENS: शहर के एक बड़े रसूखदार के घर पर केयरटेकर महिला द्वारा हंगामा करने का मामला सामने आया है। इस मामले मे जानकारी देते हुए केयरटेकर महिला प्रिया मित्रा ने बताया कि वह कोलकाता की रहने वाली है और दिल्ली से सोमनाथ कंपनी के जरिए जालंधर नौकरी करने के लिए आई है। दिल्ली की कंपनी के जरिए उसकी जालंधर के रसूखदार के घर केयरटेकर की नौकरी मिली है। पंजाब आने की टिकट भी घर के मालिक की पत्नी द्वारा दिल्ली से जालंधर के लिए करवाई गई थी। वह एक सप्ताह से यहां बच्चों की देखभाल कर रही है।
महिला ने आरोप लगाया कि बच्चे का पिता गंदी नजरों से उसे देखता है और देर रात एक से दो बजे उसके कमरे में घुस जाता है। महिला ने आरोप लगाए है कि जब उसने काम छोड़ने का विरोध करते हुए अपने पैसे मालिक से मांगे, तो उसने पैसे देने के बाद उसके साथ मारपीट की। महिला का यह भी आरोप है कि घर में स्टाफ लोग के साथ देर रात तक दारू की पार्टी चलती है। घर में कई तरह से गंदे काम भी हो रहे है। इस वजह से परेशान होकर उसने नौकरी छोड़ दी । पहले मालिक पैसे देने से आनाकानी कर रहा था, लेकिन पैसे देने के बाद पब्लिक और पुुलिस कर्मी के सामने उसके साथ मारपीट की गई। महिला ने कहा कि उसे घर के मालिक का नाम नहीं पता है।
इस दौरान महिला ने उक्त घर की मालिकन का फोन नंबर भी दिखाया। महिला ने कहा कि वह घर में 2 बच्चों की देखभाल करती है। वहीं महिला ने स्टाफ लोगों के साथ गलत हरकतें करने की वीडियो मोबाइल में दिखाई । जिसमें स्टाफ के लड़का-लड़की गलत हरकतें कर रहे है।
महिला का आरोप है कि घर की मालकिन से इसकी शिकायत की तो उन्होंने कहाकि घर में यह चलता है , तो तुम्हें क्या परेशानी है। महिला ने कहाकि वह घटना की शिकायत पुलिस को करेंगी। महिला ने उक्त रसूखदार का घर भी दिखाया, जहां घटना स्थल पर पुलिस कर्मी मौजूद थे। वहीं इस घटना को लेकर अभी रसूखदार का कोई बयान सामने नहीं आया है। यदि वह अपना बयान देना चाहते है, तो उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।