जालंधर, ENS: पीएपी चौक पर सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां डिजायर कार और कैंटर की टक्कर हो गई। इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। कार काफी ज्यादा डैमेज हो गई। घटना को लेकर भारी हंगामा शुरू हो गया। मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को शांत करवाया जा रहा है। हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया। कार चालक का कहना है कि उसने इंडिकेटर दिया, लेकिन उसके बावजूद कैंटर ने उसकी कार में टक्कर मार दी और घटना में कार सड़क पर घूम गई।
कार चालक ने कहा कि वह कैंटर चालक के खिलाफ सख्त एक्शन लेगा। कार चालक ने कहा कि वह मौत के मुंह से बाहर निकला है। कार चालक के अनुसार कैंटर चालक ने उसकी गाड़ी को पहले आगे से टक्कर मारी और उसके बाद पीछे से टक्कर मारी है। कार चालक ने कहा कि पुलिस कर्मी ने कैंटर चालक को रोका, जिसके कारण उसका बचाव रहा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं पुलिस कर्मी ने कहा कि दोनों गाड़ी चालक एक साइड से जा रहे थे। इस दौरान कैंटर से टक्कर लगने के बाद गाड़ी सड़क पर घूम गई।
पुलिस कर्मी का कहना है कि चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। जबकि दूसरी ओर कैंटर चालक सुखबीर सिंह का कहना हैकि कार चालक की गलती से हादसा हुआ है। कैंटर चालक ने कहा कि कार चालक उसके साथ आ रहा था। इस दौरान चालक ने अचानक कार घूमा दी और कैंटर के साथ टक्कर हो गई। कैंटर चालक ने कहा कि वह इंडियन ऑयल से कैंटर खाली करके आया था और फगवाड़ा की ओर जा रहा था। कैंटर चालक ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों से असल सच्चाई सामने आ जाएगी।
