जालंधर, ENS: सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर के सरोवर की आज से कार सेवा शुरू की जा रही है। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया की अगुवाई में कार सेवा की शुरुआत से पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जिसके बाद कार सेवा को लेकर राज्यपाल की अगुवाई में पूजा-अर्चना की गई। उसके बाद कार सेवा की शुरुआत की गई। इस कार सेवा में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, स्पीकर कुलतार संधवा, मनीष सिसोदियां, आप पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा, सांसद चरणजीत सिंह चन्नी देवी तालाब मंदिर में पहुंचे।
इस दौरान भारी संख्या में साधु-संत देवी मंदिर में पहुंचे। कार सेवा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला। इस कार सेवा को लेकर चल रहे भजनों में लोग लीन होकर सेवा करते हुए दिखाई दिए। गौर हो कि इससे पहले सरोवर की सफाई के लिए कार सेवा 2003 और 2013 में हुई थी। श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी और संत समाज के सदस्य इस अवसर पर उपस्थित हो गए है। यह निर्णय संत समाज की अध्यक्षता में हुई मंदिर प्रबंधक कमेटी की बैठक में लिया गया था।
महासचिव राजेश विज, वरिष्ठ उपप्रधान ललित गुप्ता और कोषाध्यक्ष पविंदर बहल ने बताया कि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और कई अन्य प्रमुख नेता इस कार सेवा में शामिल होने के लिए पहुंचे। संत समाज ने विशेष रूप से उपस्थित होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया। वहीं राज्यपाल ने कार सेवा के लिए पहुंचे सभी नेताओं और साधु-संतों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह एक शक्ति पीठ मंदिर है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु आकर नतमस्तक होते है। उन्होंने कहा कि इस शक्ति पीठ के साथ एक मां कामाख्या देवी का मंदिर भी है।
यह पवित्र स्थल ईश्वर के सहयोग से बनते है। उन्होंने कहा कि ऐसे पवित्र स्थान पर हम सभी अच्छे काम करने की सोच रखते है, वह इसी सोच के प्रति यहां पर आए है। उन्होंने कहा कि वह इस मंदिर में आकर मां का आशीर्वाद लेकर अब अपने गांव में जाकर काम को शुरू करेंगे। राज्यपाल ने कहा कि आज इस सेवा को कार सेवा का नाम दिया गया। इस कार सेवा में मंदिर को स्वच्छ बनाने में सभी लोग अपना योगदान देने पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि हम जितने मर्जी बड़े पद पर बैठ जाए, लेकिन भगवान बिना आशीर्वाद के हमारी भी जिंदगी अधूरी है। हमारी श्रद्धा ने ही हमें यहां पर बुलाया है। उन्होंने कहा कि आज यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सैनी भी पहुंच रहे है। इस दौरान उन्होंने सभी से ईमानदारी से काम करने की अपील की है।