जालंधर, ENS: थाना रामामंडी की पुलिस ने दो पक्षों में हुई झड़प के मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल, कार सवार 5 युवकों ने एक्टिवा सवार 2 युवकों को रोककर उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना घायल युवकों के परिजनों को दी।
सूचना मिलने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा हैकि हमले में घायल अमित की हालत गंभीर है, जबकि उसके दोस्त नरेश की हालत स्थिर है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी जर्मनजीत सिंह का कहना है कि तरुण शर्मा, वरुण शर्मा, दीपक, प्रवेश और शांति सरूप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहाकि आरोपियों के खिलाफ बीएनएस 115,117,118, 109,191, 190, 351, 126 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि अमित जैन की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है। शिकायत के अनुसार अमित दोस्त नरेश कुमार के साथ एक्टिवा पर सवार होकर रामामंडी के पास से गुजर रहा था। इस दौरान उक्त कार चालकों ने उसकी एक्टिवा के आग कार रोक दी। जिसके बाद तेजधार हथियारों से दोनों पर हमला कर दिया। हादसे में अमित गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।