जालंधर, ENS: जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अड्डा रायपुर रसूलपुर के पास पठानकोट साइड से जालंधर की ओर जा रही स्विफ्ट डिज़ायर कार को अड्डा रायपुर रसूलपुर के पास एक प्राइवेट बस ने साइड मारी। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में बस की साइड लगने से कार पलटियां खाते हुए दूसरी ओर सड़क पर गिर गई। मिली जानकारी के अनुसार कार बेकाबू होकर पलटी खाकर डिवाइडर पार नहर किनारे जा गिरी। इस घटना के दौरान कार में 3 लोग सवार थे। जिसमें आगे बैठे 2 लोगों को ने सीट बेल्ट पहन रखी थी, जिसके कारण उनका बचाव रहा।
वहीं कार की पीछे की सीट पर बैठी महिला सवारी की भी जान बच गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार स्विफ्ट डिज़ायर में 3 यात्री टांडा साइड के नजदीकी गांव बैंचा से आ रहे थे, और रायपुर रसूलपुर के पास एक निजी कंपनी की बस ने साइड मारने से कार पलटी खाते हुए डिवाइडर पार कर दूसरी साइड चली गई। हादसे में 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए और एक को मामूली चोटें आईं।
राहगीरों ने मौके पर 108 एम्बुलेंस को फोन किया, पर जल्दबाज़ी में घायलों को निजी वाहन से नज़दीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। थोड़ी ही देर बाद एम्बुलेंस भी आ गई। इस घटना के संबंध में मौके पर इकठ्ठा लोगों ने सड़क सुरक्षा बल को भी सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं कार को सड़क से पुलिस द्वारा हटाया जा रहा है। इस घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
