जालंधर, ENS: पीपीआर मार्किट में सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां इस घटना में एक्टिवा सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई। हादसे में गाड़ी चालक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। चालक अकुंर अस्पताल का कर्मी है। घटना में गाड़ी और एक्टिवा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं हादसे में कार चालक सहित एक्टिवा सवार 2 युवक भी घायल हो गए। जिसमें एक युवक के सिर पर गहरी चोटें आई है।
मामले की जानकारी देते हुए घायल कार चालक मनोहर लाल ने कहा कि सामने से एक्टिवा आ रही थी। इस दौरान एक्टिवा सवार को बचाने के दौरान उनकी गाड़ी पलट गई। लेकिन हादसे में एक्टिवा सवार की टक्कर होने से वह भी घायल हो गए। पीड़ित ने कहा कि रोड़ खाली थी, इस दौरान अचानक एक्टिवा सामने आने से यह हादसा हो गया। पीड़ित ने कहा कि वह अंकुर अस्पताल में सुपरवाइजर की नौकरी करता है, परिवार ऊना का रहने वाला है। घटना की सूचना अस्पताल में दे दी गई है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जहां जांच अधिकारी द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच अधिकारी ने कहा कि गाड़ी मेनहोल के कारण बेकाबू हो गई और एक्टिवा सवार 2 युवकों से टकराने के बाद पलट गई। घटना की सूचना एक्टिवा सवार युवकों के परिजनों को दे दी गई है। युवक पास में ही रविंदरा नगर 12 सी घर के रहने वाले है। घायल युवक के पिता जगजीवन भी अस्पताल पहुंच गए है। जांच अधिकारी ने कहाकि दोनों पक्षों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों के इलाज के बाद दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे। दोनों पक्षों के बयानों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।