जालंधर, ENS: लाडोवाली रोड़ पर स्थित बांसल मोटर गैराज के पास बाइक सवार युवकों द्वार गाड़ी के शीशे तोड़ने और कार चालक को पीटने की घटना सामने आई है। हालांकि इस मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है। जिसमें तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। जहां कार चालक ने बाइक पर आगे जा रहे युवकों को टक्कर मारकर गिरा दिया। इस घटना से गुस्साएं युवकों ने कार चालक की जामकर छित्तर परेड की। वहीं कार की गाड़ी के पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए।
हालांकि इस मामले को लेकर कार चालक ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके साथ अज्ञात युवकों ने मारपीट की है और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। घटना की सूचना मिलते थाना बारादरी के एएसआई करनैल सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। मीडिया से बात करते हुए एएसआई ने कहा कि उन्हें पीड़ित कार चालक ने अज्ञात युवकों द्वारा पीटने की सूचना दी है। एएसआई का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। सीसीटीवी फुटेज और दोनों पक्षों के बयान दर्ज करके बनती कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि काले रंग की कार के आगे बाइक सवार 2 युवक जा रहे है। इस दौरान कार चालक ने आगे जा रही बाइक को टक्कर मार दी और बाइक के ऊपर कार चढ़ा दी। घटना के दौरान गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को चोटे नहीं आई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि गुस्साएं बाइक सवारों ने पत्थर मारकर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर दोनों पक्षों को थाने ले गई है, जहां मामले को लेकर बनती कार्रवाई की जाएगी।