जालंधर, ENS: रामामंडी से आदमपुर रोड जोहला गेट के पास एक्टिवा सवार दंपति को कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में एक्टिवा सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए पिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां महिला का पिछले 13 दिनों से अस्पताल में उपचार चल रहा था। लेकिन आज ईलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि व्यक्ति की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
मृतका की पहचान कला वत्ती के रूप में हुई है। हादसे की सूचना के बाद थाना रामामंडी की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले की जानकारी देते हुए मनोज कुमार ने बताया कि उसके पिता छोटे लाल 17 दिसंबर को मां कला वत्ती के साथ एक्टिवा पर सवार होकर आदमपुर की ओर जा रहे थे कि उसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार कार चालक मनप्रीत सिंह निवासी लुधियाना ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी।
हादसे के दौरान मां और पिता की रीड की हड्डी टूट गई, जिन्हें घायल हालत में इलाज के लिए जोहल अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां दोनों को सत्यम अस्पताल में रेफर कर दिया और वहां से दोनों को इलाज के लिए पिम्स अस्पताल में ले गए थे, जहां मां की इलाज दौरान मौत हो गई, वहीं पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने हादसे की सूचना संबंधित पुलिस को दे दी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।