कार के उड़े परखच्चे, 3 की हालत गंभीर, ट्रक चालक फरार
जालंधर, ENS: करतारपुर में आज सुबह लगभग 5 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर से अमृतसर जा रही बोलिनो कार की ट्रक से टक्कर हो गई। घटना के दौरान कार में 5 लोग सवार थे। गाड़ी करतारपुर-दयालपुर के बीच जीटी रोड पर अमृतसर जा रही थी, इस दौरान ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के कारण गाड़ी सरिये से लदे ट्रक के नीचे आ गई।

इस घटना में ट्रक के सरिये कार चालकों के शरीर के आर-पार हो गए। भीषण हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को पुलिस ने बड़ी मशक्कत से गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने एक को अमृतसर तथा 2 को जालंधर अस्पताल में रेफर कर दिया।

मृतकों के परिजनों के अनुसार चांद (22) पुत्र अनिल कुमार और निखिल शर्मा (21) पुत्र सुदेश शर्मा की मौके पर ही मौत हुई है जबकि शुभम पुत्र मोहन लाल, कोहली और रुद्रा निवासी अमृतसर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। हादसे में कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।

दुर्घटना के समय कार नंबर HR-14-T-1034 और ट्रक का नंबर PB-13-V-7311 की टक्कर हुई। परिजनों के मुताबिक ट्रक मंडी गोबिंदगढ़ से अमृतसर की ओर जा रहा था और ड्राइवर की पहचान मंजीत सिंह के तौर पर की गई है, जो मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

परिजन और एक मित्र रुद्र ने बताया कि वे जालंधर के शक्ति नगर स्थित वाल्मीकि चौक आश्रम में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। रुद्र ने हादसे के बाद फोन कर बताया कि चांद और निखिल के शरीर से सरिया आर-पार हो गया, दृश्य बहुत भयानक था और परिजन मौके पर पहुंचकर हक्का-बक्का रह गए।
