जालंधर, ENS: फिल्लौर नेशनल हाइवे-44 पर एक भयानक सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार एक काले रंग की कार में सवार लोग फिल्लौर में शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर जा रहे थे। इस दौरान जब कार आर्मी कैंप के पास पहुंची तो सामने से आ रही किसी वाहन की तेज़ रोशनी पड़ने के कारण ड्राइवर को आगे स्पष्ट नहीं दिखा, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई।
घटना के दौरान कार में महिलाएं और बच्चे सवार थे। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि हादसे में कार को काफी नुकसान हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा और परिस्थितियों का जायज़ा लेकर क्षतिग्रस्त कार को साइड पर करवाया गया।
वहीं सड़क सुरक्षा फोर्स द्वारा ट्रैफिक को फिर से चालू कर दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि कार में सवार लोग बलाचौर साइड से फिलौर विवाह समारोह में शामिल होकर वापस आ रहे थे और वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि किसी का भी जान का नुक़सान नहीं हुआ और सड़क पर आवागमन सामान्य कर दिया गया है।