जालंधर, ENS: पंजाब में लगातार हो रही बारिश सभी जिले बाढ़ से ग्रस्त घोषित कर दिए गए है। वहीं आज कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने प्राकृति संकट के दौरान पंजाब को वित्तीय सहायता न देने के लिए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एक तरफ पूरा प्रदेश भीषण बाढ़ की मार सह रहा है, दूसरी तरफ केंद्र इस संकट की घड़ी में पंजाब की मदद के लिए कोई विशेष राहत पैकेज की घोषणा नहीं कर रही है।
ज़िला योजना समिति के चेयरमैन अमृतपाल सिंह और आप के वरिष्ठ नेता नितिन कोहली, दिनेश ढल्ल और राजविंदर कौर थियाड़ा के साथ कैबिनेट मंत्री भगत ने केंद्र की उदासीनता को “बदकिस्मती” करार दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र ने उस तबाही को देख आंखें बंद कर ली हैं, जिस तबाही से लोगों की संपत्ति और जिंदगियों का भारी नुकसान हुआ है।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राहत प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा, “पूरी कैबिनेट, विधायक और पार्टी नेता राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा किया जा रहा हैं।” उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में व्यापक बचाव उपाय और राहत कैंप पहले ही चल रहे हैं।
भगत ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि पंजाब इस आफत पर दृढ़ता और एकता के साथ काबू पा लेगा। उन्होंने शहर से बारिश का पानी तेजी से निकालकर सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के प्रयासों के बारे में भी अवगत करवाया।