IDFC Bank के रिकवरी कर्मियों ने घर में घुसकर युवक से की मारपीट
जालंधर, ENS: महानगर में काली माता मंदिर के पास मोहल्ला छोटा सईपुर में बैंक के कर्मियों द्वारा युवक से मारपीट करने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बैंक की किश्त न चुकाने पर आईडीएफसी बैंक के कर्मचारियों द्वारा घर में घुसकर युवक से मारपीट की गई। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कुछ व्यक्ति घर में घुस गए और उसे पीटते हुए रिंकू नामक युवक को घर से बाहर लेकर आ गए।
Jalandhar News: Gaurav Telecom से किश्तों पर फोन लेना युवक को पड़ा भारी, देखें CCTVhttps://t.co/jS3brxQ94B#RanbirKapoor #PriyankaDeshpande #AnanyaPanday #Mannat pic.twitter.com/luHe7zHug3
— Encounter India (@Encounter_India) April 17, 2025
बैंक के कर्मी फोन की किश्त लेने गए थे। इस दौरान युवक ने कहा कि उसकी बहन की शादी है और वह जल्द किश्त अदा कर देंगा। वहीं माता ने कहा कि 2 से 4 दिनों में वह किश्त दे देगा। वहीं पर सिख व्यक्ति ने गलत टिप्पणी कर दी, जिस पर युवक भड़क गया और उसने विवाद किया। जिसके बाद वहां से बैंक के कर्मी कुछ देर बाद वापिस आ गए और उसे घर से घसीटकर पीटना शुरू कर दिया। इस मामले को लेकर घायल युवक ने मेडिकल करवाकर थाना 8 में शिकायत दे दी है।
पीड़ित रिंकू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने डीएवी कॉलेज के पास स्थित गौरव टेलीकॉम की दुकान से किश्तों पर लिया था। जिसका IDFC Bank से लोन करवाया गया था। पीड़ित ने कहा कि वह एक किश्त नहीं दे पाया और बैंक के रिकवरी कर्मी घर पर किश्त लेने के लिए आ गए। जहां उसने कर्मियों को कहा कि वह कुछ दिनों में पैसे दे देगा। पीड़ित का आरोप है कि कर्मियों द्वारा उसके साथ पहले बहसबाजी की गई। इस दौरान उसकी माता शोर सुनकर बाहर आ गई और कर्मियों ने माता के साथ गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया। जिसके बाद हरप्रीत ने साथियों के साथ मिलकर उस पर कड़े से हमला कर दिया गया।
जहां गली में व्यक्तियों द्वारा युवक को सरेआम लात-घूंसे मारे गए। वहीं एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि गली में युवकों द्वारा युवक के साथ मारपीट की जा रही है और इलाका निवासी खड़े होकर तमाशा देख रहे है। इस मामले को लेकर थाना डिवीजन नंबर 8 के थाना प्रभारी ने बताया कि हरप्रीत सिंह सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस मामले को लेकर गौरव टैलीकॉम के संचालक ने बताया कि किश्ते टूटने और बैंक कर्मियों से हुई लड़ाई में उसका कोई लेना-देना नहीं है।