जालंधर। शहर के अमन नगर के कारोबारी ईश वछेर व उसकी पत्नी इंदू वछेर ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां ईश वछेर की मौत हो गई, जबकि इंदू वछेर वेंटीलेटर पर हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दंपति से सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
सुसाइड से पहले दंपती ने 2 पेज का सुसाइड नोट लिखा था। सुसाइड नोट लिखते हुए दंपती ने फोकल पॉइंट के स्टोरेक्स बैटरी के मालिकों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसी से दुखी होकर उन्होंने ये कदम उठाया। थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इन्वर्टर कारोबारी ईश वछेर के शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
सुसाइड से पहले दंपती ने लिखा सुसाइड नोट
प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि ईशा वछेर मूल रूप से जालंधर के अमन नगर के रहने वाले हैं। उनका भी कारोबार फोकल पॉइंट में ही है। जहां वह गैरेड बैटरी के नाम से अपना कारोबार चलाते हैं। उनकी फर्म बैटरी बनाने काम करती है।