जालंधरः पंजाब सरकार की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते देहात के अपरा इलाके के अधीन आते खानपुर गांव में पुलिस ने कार्रवाई करते एक महिला तस्कर के घर पर बुलडोजर चलाया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आज पुलिस 2 और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते घरों पर बुलडोजर चला सकती है।
Jalandhar News: तस्कर के घर पर चला बुलडोजर, देखें वीडियो#jalandhar #viralvideo #Trending #news #BREAKING #War2 #HrithikRoshan #SidharthMalhotra pic.twitter.com/wJNWUjLvYg
— Encounter India (@Encounter_India) March 2, 2025