जालंधरः पंजाब में नशा तस्करों द्वारा बनाई संपत्ति के खिलाफ पंजाब सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी के तहत पुलिस ने रविवार सुबह-सुबह देहात के अपरा इलाके के अधीन आते खानपुर गांव में एक महिला तस्कर समेत 2 तस्करों के घर पर बुलडोजर चलाया है। जिसको लेकर एसएसपी हरकमल सिंह खख ने बताया कि फिल्लौर के खानपुर में नशा तस्कर जसबीर शीरा के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।
शीरा के खिलाफ नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं और इसने यहां पर पंचायती जमीन पर कब्जा कर घर बनाया हुआ था। जब इस बारे में बीडीपीओ द्वारा पुलिस से संपर्क किया गया, तो पुलिस ने मामले कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मंडी गांव की एक महिला नशा तस्कर के घर पर भी पीला पंजा चला रही है। जिसने तस्करी कर संपत्ति बनाई है। खख ने बताया कि जसबीर शीरा के खिलाफ कुल 3 मामले दर्ज है। वहीं महिला तस्कर के खिलाफ 7 मामले पहले से दर्ज है। एसएसपी खख ने कहा- नशा तस्करों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।