जालंधर, ENS: थाना गोराया के बाहर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। दरअसल देर रात पार्टी के नेताओं ने पंजाब पुलिस तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए हैप्पी रुड़का ने बताया कि एएसआई हरप्रीत सिंह गांव बोपाराए से पति-पत्नी के घरेलू विवाद के मामले में एक नौजवान को लेकर आया है। नेता ने कहाकि उसने एएसआई को फोन करके कहा कि अगर उसकी जो सजा बनती है उसे देकर मामले को खत्म कर दिया जाए।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह मामला गांव में ही निपटाया जा सकता था, लेकिन एएसआई हरप्रीत सिंह और 112 की टीम ने उस नौजवान को इस तरह लेकर आया जैसे वह कोई बड़ा अपराधी हो। नेता ने कहा कि एएसआई से जब पूछा कि उसने पैसे क्यों लिए तो एएसआई ने कहाकि आपके फोन आने से पहले वह पैसे ले चुका था। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया गया कि इस मामले में हरप्रीत ने व्यक्ति से 5 हजार रुपए मामले में समझौता करने के लिए। जिसके बाद नेता ने घटना की शिकायत थाना प्रभारी को दी।
थाना प्रभारी ने एएसआई को मौके पर बुलाया और 5 हजार रुपए लेने का पूछा तो एएसआई ने भी माना। लेकिन मामले में 15 दिन बीत गए अब तक पैसे वापिस नहीं दिए गए। उन्होंने कहा कि यह एक सांकेतिक धरना है, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को ऐसे कर्मचारियों को यहां से हटाने और इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की जरूरत है। वहीं दूसरी तरफ गोराया के एसएचओ गुरशरण सिंह ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिया गया है और नौजवान को भेज दिया गया है। इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।