जालंधर, ENS: श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व को लेकर शहर भर में अलग-अलग पार्टी के नेताओं के बोर्ड लगाए गए है। वहं बस्ती दानिशमंदा और फुटबॉल चौक में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बोर्डों पर कालिख पोतने की घटना सामने आई है। इस घटना को लेकर पार्टी के वर्करों में भारी रोष पाया जा रहा है। जिसको लेकर पार्टी के वर्करों ने पुलिस को पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से गिरफ्तार करने की अपील की है।
इस दौरान मामले की जानकारी देते हुए बहुजन समाज पार्टी के इचार्जं व एडवोकेट प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आज उनकी पार्टी के वर्कर फुटबॉल चौक से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि उनके कार्यकर्ताओं के बोर्ड पर कालिख पोती गई है। इसी के साथ ही वीर बबरीक चौक, बाबू जगजीवन राम चौक और 120 फुटी रोड पर उनके लगाए गए बोर्ड गायब कर दिए गए है।
इस मामले को लेकर पुलिस को आरोपियों को ट्रेस करके उनके खिलाफ बनती कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस इस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तो वह बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे और इस मामले में कोर्ट का रूख करेंगे।
