जालंधर, ENS: ग्रीन सिटी इलाके में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर भाई और भाभी ने घर में बहन पर हमला कर दिया। हालांकि भाई और भाभी भी घर में ही रहते है और दोनों छत पर रहते है। इस मामले को लेकर बहन ने भाई पर गंभीर आरोप लगाए है। घटना में सिर में चोट लगने से सिविल अस्पताल में उपचार करवाने पहुंची है। पीड़िता ने कहा कि घटना के दौरान वह और उसकी मां घर पर मौजूद थी। मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता की मां कुलविंदर ने बताया कि उसके बेटे के साथ उनका लंबे समय से कोर्ट में प्रॉपर्टी को लेकर केस चल रहा है।
इसी कारण परिवार ने उसे पहले ही घर से बेदखल कर रखा था। भाई और भाभी की शादी को 7 से 8 महीने हुए है और दोनों की शादी के बाद अब परिवार के साथ उनकी अनबन चल रही है। इसके बावजूद आरोपी भाई लाल सिंह अपनी पत्नी भावना के साथ जबरन घर आया और अंदर का दरवाजा खुलवाकर घर में घुस गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही भाई और उसकी पत्नी लगातार परिवार के साथ मारपीट कर रहे थे और उन्हें घर व प्रॉपर्टी छोड़ने की धमकियां दी जा रही थीं। आरोपी पहले भी कई बार मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने घर में घुसते ही बहन के साथ मारपीट शुरू कर दी। घर में उस समय कोई और मौजूद नहीं था जो बीच-बचाव कर सके। जब पीड़िता ने घटना की वीडियो बनाकर मीडिया और पुलिस को सूचना देने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। घटना के दौरान पीड़ितों को गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों के अनुसार एक घायल के सिर में गहरी चोट के कारण तीन टांके लगाए गए हैं, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में भी कई जगह चोटों के निशान हैं।
पीड़िता ने बताया कि घटना के समय उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल की थी, जहां से उन्हें पहले सिविल अस्पताल जाकर मेडिकल करवाने की सलाह दी गई। इसके बाद पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।