जालंधर, ENS: पंजाब में पिछले कुछ दिनों हुई बरसात में कई गांव पानी में डूब गए। हालांकि पंजाब में आई आपदा के लिए पंजाब सरकार सहित कई पंजाबी गायक, धार्मिक संस्थान और संस्थाए आगे आई है। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर आए और बाढ़ पीड़ितों के लिए उन्होंने 1600 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। दरअसल, पंजाब में बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है। अलग‑अलग संस्थाओं और राजनेताओं की ओर से राहत सामग्री विभिन्न जगहों पर भेजी जा रही है और लोगों की मदद की जा रही है।
इसी क्रम में मशहूर बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन अपनी टीम के साथ डेरा बाबा नानक पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों का हाल जाना। उन्होंने कहा कि वे आज अपनी टीम के साथ यहां आए हैं और लोगों के लिए राहत सामग्री भी लाए हैं। वरिंदर घुम्मन का कहना है कि पहले उनकी सेहत ठीक नहीं थी इसलिए वे बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने नहीं पहुंच पाए थे।
अब वे बाढ़ पीड़ितों के लिए खड़े हैं और जो भी सक्षम हैं वे जरूर मदद करेंगे। इसके अलावा वे डेरा बाबा नानक के गांव माछीवाल और गोनेवाल भी पहुंचे। वहां उन्होंने हालात देखे कि बाढ़ का पानी हटने के बाद भी लोगों की हालत काफी खराब है। उन्होंने मदद करने वालों से अपील की है कि पहले गांवों में जाकर हालात को देखें और उसके बाद मदद करें ताकि सहायता सही लोगों तक पहुंच सके।