जालंधर, ENS: लांबड़ा के गांव पुवारां पुली के पास सदिंग्ध परिस्थितियों में युवती का शव बरामद हुआ है। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैकि मृतक युवती की उम्र 20 साल के पास है। उसकी बाजू के पास सिरिंज और बगल में जूते रखे हुए मिले।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
दोनों पैरों में रगड़ों से जख्म दिखाई दे रहे थे। मृतिका की एक बाजू पर भोला, दूसरी पर सीतारानी, विक्रम और गर्दन से पास गिल गुदा हुआ है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए एरिया में अनाउंसमेंट करवाई, लेकिन पहचान नहीं हुई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
उधर, डीएसपी नरिंदर सिंह औजला का कहना है कि शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की जा रही है। मृतका की जेब से कोई चीज नहीं मिली है, जिससे शिनाख्त करने में मदद मिल सके। पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल आई कि पुवारां पुली के पास एक युवती का शव पड़ा है। यह कच्चा रास्ता गांव निजरां की ओर जाता है। सूचना मिलने पर थाना लांबड़ा के एसएचओ गुरमीत राम फॉरेंसिक टीम के साथ क्राइम सीन पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
