जालंधर, ENS: महानगर में 3 दिन से लापता 20 वर्षीय नौजवान के पेड़ से लटकता शव बरामद हुआ। मिली जानकारी के अनुसार आज वार्ड नंबर-18 के पास से गुजरने वाली रेलवे लाइन के पास प्रवासी का पेड़ पर फंदे से लटका शव बरामद होने पर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया गया। मृतक की पहचान 20 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। परिवार जालंधर में मजदूर कर किसी तरह अपना अपना गुजारा करता था। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परजिनों को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे परिवार ने लड़की पर आरोप लगाए है। परिवार का आरोप है कि एक लड़की बेटे को फोन करती थी। जब इस बारे में उक्त लड़की के परिवार वालों को बताया गया तो उसके परिवार वाले बेटे को धमकाना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसी के चलते पिछले तीन दिनों से बेटा लापता था, आज दोपहर उसका शव रेलवे लाइन के पास पेड़ से लटा हुआ बरामद किया गया।
मौके पर जांच के लिए थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस पहुंच गई थी। जिन्होंने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भेज दिया है। मौके पर पहुंचे विलाप करते हुए परिवार ने कहा कि बेटे को जब धमकी मिली तो मामले की जानकारी पुलिस को भी गई। मगर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और तीन दिनों से बच्चा लापता था। आज दोपहर के वक्त बच्चा पेड़ से लटका हुआ मिला। परिवार ने मामले में उक्त लड़की के परिवार पर कार्रवाई की मांग की है।