जिला परिषद के 21 जोन और 11 पंचायत समिति के 188 जोन में 14 दिसंबर को होंगे चुनाव
जालंधर, ENS: जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जिला परिषद व पंचायत समिति के आम चुनाव संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत समिति नकोदर के लिए आज दूसरे दिन 2 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 4 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि जालंधर जिले में जिला परिषद के 21 जोन और 11 पंचायत समिति के 188 जोन में 14 दिसंबर को चुनाव होंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। वहीं ब्लॉक रिटर्निंग ऑफिसर-कम-उप मंडल मजिस्ट्रेट जालंधर-2 शायरी मल्होत्रा ने बताया कि पंचायत समिती जालंधर पश्चिम के 19 ज़ोन के चुनाव कराए जाएंगे, जिसके लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार या उसके प्रस्तावक नामांकन पत्र सहित घोषणा-पत्र उन्हें (रिटर्निंग ऑफिसर ब्लॉक जलंधर पश्चिम) कोर्ट रूम, उप-मंडल मजिस्ट्रेट जालंधर-2, जिला प्रशासनिक परिसर जलंधर कार्यालय पर पंचायत समिती ज़ोन अठोला (जनरल), भीखा नंगल (इस्त्री), विधीपुर (इस्त्री), ब्रहमपुर (एस.सी.), चिट्टी (इस्त्री), धालीवाल (इस्त्री), फतेह जलाल (एस.सी.), गिल (एस.सी. इस्त्री) और गोना चक (जनरल) के लिए सौंप सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (नायब तहसीलदार जालंधर-2) को कार्यालय कक्ष नं.7 कोर्ट रूम तहसीलदार, जालंधर-2 पर पंचायत समिती ज़ोन काहलवां (जनरल), खैहरा माजा (जनरल), कुराली (एस.सी. इस्त्री), लामबड़ा (एस.सी.), मंड (एस.सी. इस्त्री), रणधावा मसंदा (इस्त्री), सराए खास (जनरल), ताजपुर (एस.सी.), वडाला (एस.सी. इस्त्री) और वरियाणा (एस.सी.) के लिए नामांकन पत्र सहित घोषणा-पत्र सौंपे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र सहित घोषणा-पत्र (सार्वजनिक अवकाशों को छोड़कर) सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच तिथि 4 दिसंबर 2025 तक ही सौंपा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र के फॉर्म उनके कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं या राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट https://sec.punjab.gov.in/en से डाउनलोड किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच कोर्ट रूम, उप-मंडल मजिस्ट्रेट जालंधर-2, जिला प्रशासनिक परिसर जालंधर कार्यालय पर 5 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे की जाएगी।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारिता वापस लेने का नोटिस उन्हें 6 दिसंबर 2025 को शाम 3 बजे तक उम्मीदवार या उसके प्रस्तावक या उसके चुनावी एजेंट (जिसे उम्मीदवार द्वारा लिखित रूप में इसे सौंपने का अधिकार दिया गया हो) द्वारा दिया जा सकता है।
14 दिसंबर को होंगे चुनाव
वहीं, डिप्टी कमिश्नर हिंमाशु अग्रवाल ने बताया कि मतदान 14 दिसंबर, 2025 को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतपत्रों के माध्यम से होगा। मतगणना 17 दिसंबर, 2025 को सुबह 8 बजे से होगी। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि जिला परिषद जालंधर में 21 जोन हैं, जबकि पंचायत समिति जालंधर पूर्व में 15, पंचायत समिति आदमपुर में 25 और पंचायत समिति भोगपुर में 15 जोन, पंचायत समिति जालंधर पश्चिम में 19, पंचायत समिति लोहियां खास में 15, पंचायत समिति मैहतपुर में 15, पंचायत समिति नूरमहल में 15, पंचायत समिति फिल्लौर में 20, पंचायत समिति शाहकोट में 15, पंचायत समिति रुरका कलां में 15 और पंचायत समिति नकोदर में 19 जोन शामिल हैं।