जालंधरः थाना-8 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संतोखपुरा इलाके में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में जोरदार धमाका होने से हड़कंप मच गया। इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान संतोखपुरा निवासी शिव मंगल के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत थाना-8 पुलिस को सूचित किया।
सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की दीवारें तक हिल गईं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। थाना-8 के प्रभारी साहिल चौधरी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की कमान संभाल ली है।
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ब्लास्ट किस कारण हुआ और गोदाम में किस तरह का कबाड़ रखा गया था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।