जालंधर, ENS: महानगर के कपूरथला चौक के समीप स्वर्ण पार्क एरिया में एक घर में आग लगने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार घर में खाना पकाते वक्त ब्लास्ट होने से घर में आग लग गई। जिसके बाद आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में दमकल विभाग के कर्मचारी जुट गए। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।
इस घटना में घर में रखे सामान जलकर राख हो गया। जिससे काफी नुकसान हुआ है। थाना नंबर 2 के एसएचओ ने मामले संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि मुझे काल आई कि स्वर्ण पार्क एरिया में एक घर में आग लग गई। इसके तुरंत बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। इसके बाद कहा कि घटना संबंधी जानकारी हासिल की जा रही है।