कुछ जिलों में सुनी जा रही धमाकों की आवाजें
जालंधर, ENS: पंजाब के तीन जिलों के बाद जालंधर जिले मे भी ब्लैकआउट कर दिया गया है। इससे पहले जिले मे तेज ध्वनि मे सायरन बजा कर अलर्ट जारी किया गया। प्रशासन द्वारा लोगो से इस स्थिति मे संयम बना कर रलखने की अपील पहले ही की जा चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर, फिरोजपुर और दसुआ मे धमाकों की आवाजे सुअनी दे रही है। इसके साथ ही आसमान मे लाइटे भी नजर आ रही है।