जालंधर, ENS: हिमाचल के मंडी की सासंद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहती है। वहीं अब कंगना ने नशे को लेकर बीते दिन एक विवादित बयान दिया है, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है। दरअसल, कंगना का कहना है कि हिमाचल में नशा पंजाब की ओर से आता है। वहीं इस मामले को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया का बयान सामने आया है। उन्होंने कंगना के विवादित बयान को लेकर कहा कि यह उनकी अपनी निजी राय है, इससे भाजपा पार्टी का कोई लेना देना नहीं है।
कालिया ने कहाकि नशा पूरी दुनियां में फैला हुआ है। दुनियां में ऐसा कोई देश नहीं जो नशे की ग्रस्त में ना हो। उन्होंने नशे पर सभी को इकट्ठे होकर इसका खात्मा करना चाहिए। कालिया ने कहाकि एक-दूसरे के प्रदेशों पर इल्जाम लगाने की बजाय मिलकर नशे को लेकर राज्य में आ रही कमियों को दूर करना चाहिए। वहीं कंगना द्वारा दिए गए बयान को लेकर कालिया ने कहाकि वह उनका व्यक्तिगत फैसला है। उन्होंने सासंद कंगना को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें पार्टी की लाइन में रहकर कोई भी बयान देना चाहिए। इससे पहले कंगना द्वारा पंजाब को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर कहा कि उस समय भी पार्टी ने कंगना को आगाह किया था और विवादित बयानों में चुप रहने के लिए कहा था। कंगना के नशे को लेकर पंजाब पर की गई विवादित टिप्पणी ने एक बार फिर से तूल पकड़ ली है।
इस मामले को लेकर पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा और कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने कंगना पर निशाने साधे है। उन्होंने कहा कि कंगना रणौत पंजाब के लोगों को अक्सर टारगेट करती रहती है, लेकिन अब नशे को लेकर जो कंगना ने पंजाब पर इल्जाम लगाए है, वह बेबुनियाद है। वहीं विपक्ष द्वारा निशाने साधने को लेकर कालिया ने कहा कि वह भाजपा की ऑफिशयल स्टेटमेंट नहीं है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स को नशे के खिलाफ सभी पार्टियों और राज्यों को मिलकर खात्मा करना चाहिए। उन्होंने कहाकि सासंद होने के नाते कंगना को इस विवादित टिप्पणी से दूर रहने की भाजपा नेता ने सलाह दी है। बता दें कि बीते दिन कंगना से हिमाचल में नशे को लेकर सवाल पूछा गया था। जिसको लेकर कंगना ने कहा कि हिमाचल में बढ़ रहे नशे को लेकर अगर सख्त एक्शन नहीं लिया गया तो गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते है।
ऐसे में पंजाब के गांवों की उदाहरण देते हुए कंगना ने कहा कि अगर समय रहते सही कदम नहीं उठाए तो पंजाब के कुछ गांवों में बुजुर्ग माताएं और विधवा महिलाएं रहती है, वैसी स्थिति हिमाचल की आने वाले समय में हो जाएंगी। उन्होंने कहाकि हिमाचल के बच्चे हद से ज्यादा गलीबल (भोले-भाले) होते है। पंजाब में पाकिस्तान के रास्ते से ड्रग आ रहा है और यह ड्रग पंजाब के रास्ते से हिमाचल में पहुंच रहा है। हालात यह हो गए है कि नशे में धुत्त बच्चों ने मां-बाप के गहने बेच दिए है। बच्चों ने चोरियां कर करके गाड़ियां बेच दी है, ऐसी कई शिकायतें उनके पास पहुंच रही है। जिसमें माताएं रो-रो कर कहती है कि उनके बच्चे नशों की आपूर्ति के लिए खुद को कमरों में बंद कर रहे है और फर्नीचर तोड़ देते है। मौत से बदतर उनकी स्थिति हो रही है।