गोरायाः लूटी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला गोराया के गांव ढांडा से सामने आया है। जहां लुटेरों ने एक महिला की कानों से सोने की बालियां छीनकर फरार हो गए। जब तक महिला ने शोर मचाया आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित महिला जसविंदर कौर ने बताया कि वह पति अमरीक सिंह और बेटी के साथ स्कूटर पर गोराया से गांव ढांडा आ रही थी। बोपाराय नहर पुल के पास पहुंचे तो पीछे से मोटरसाइकिल पर 2 लुटेरे आए। आते ही कानों की बालियां झपट ली और फरार हो गए। शोर भी मचाया लेकिन सुनसान इलाका होने के चलते वह भागने में कामयाब हो गए। जिसके बाद फोन के जरिए पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। महिला ने बताया कि बालियों की कीमत 60 हजार के करीब है।