जालंधर (ens) : थाना 2 के अंतर्गत आते कपूरथला चौक के पास स्थित NHS Hospital के बाहर मरीज के परिजन की Bike चोरी होने का मामला सामने आया है। इस मामले मे जानकारी देते हुए पीड़ित अश्वनी कुमार वासी कबीर नगर ने बताया कि वह अस्पताल मे दाखिल अपने रिश्तेदार को देखने आया था। उसने करीब 4 बजे काले रंग की स्पलेंडर मोटरसाइकिल नंबर PB08 -CA – 7775 अस्पताल के बाहर खड़ी की थी।
डेढ़ घंटे बाद जब वह वापिस आया, तो उसकी बाइक गायब थी। पहले उसने बाइक को आसपास ढूंढने की कोशिश की, जिसे देख लोगो ने उसे बताया कि अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी होना अब आम बात हो गई है। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर अस्पताल के बाहर लगे CCTV कैमरो की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।