जालंधर, ENS: जालंधर के फिल्लौर से विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी को कांग्रेस ने पिछले साल पार्टी से निलंबित कर दिया था। इस दौरान पंजाब कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने आदेश जारी किए थे। दरअसल, उस दौरान यादव ने चौधरी पर पार्टी विरोधी बयानबाजी और लगातार पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने पर कार्रवाई की थी। वहीं आज फिल्लौर से विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी आज कांग्रेस में वापसी कर सकते है।
बताया जा रहा है कि दाखा में कांग्रेस के प्रोग्राम में विक्रमजीत सिंह चौधरी को पार्टी में शामिल करवाया जा सकता है। वहीं विक्रमजीत सिंह चौधरी ने भी माना कि उन्हें कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और एलओपी नेता प्रताप बाजवा का फोन आया है। ऐसे में आज वह कांग्रेस पार्टी के दाखा में होने वाले प्रोग्राम में शामिल होने के लिए जा रहे है। वहीं विक्रमजीत सिंह चौधरी ने मीडिया चैनल से फोन पर बात करते हुए माना कि दाखा में होने वाले प्रोग्राम के दौरान पार्टी में शामिल होने जा रहे है।
बता दें कि बीते दिन कांग्रेस सासंद व पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कमलजीत सिंह कड़वल को पार्टी में शामिल करवाया था। हालांकि पूर्व विधायक और कांग्रेस के सीनियर नेता सिमरजीत सिंह बैंस का कड़वल से छतीस का आंकड़ा है। जिस कारण बैंस ने कड़वल की शमूलियत पर कई सवाल खड़े किए थे। वहीं बैंस ने इसे पार्टी प्रोटोकाल का उल्लंघन कहा था। बैंस का कहना था कि बिना प्रदेश प्रधान के नोटिस में लाए बिना कांग्रेस में किसी को भी शामिल करना गलत है।
वहीं आज कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग की ओर से विक्रमजीत चौधरी को पार्टी में शामिल करवाया जा रहा है। दरअसल, संतोख चौधरी के निधन के कांग्रेस पार्टी ने जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी को टिकट दी थी। जिसके बाद से नाराज चल रहे विक्रमजीत सिंह चौधरी ने चन्नी के खिलाफ बगावत शुरू कर दी थी। लेकिन आज राजा वडिंग उन्हें दाखा में पार्टी के प्रोग्राम में कांग्रेस में शामिल करवाने जा रहे है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि चन्नी इसका विरोध पार्टी हाईकमान को कर सकते है।