Creta और Grand Vitara के मालिकों पर FIR दर्ज
Kaypee के घर अफसोस करने पहुंच रहे राजनीतिक पार्टियों के सदस्य
जालंधरः पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के 36 वर्षीय बेटे रिची केपी की मौत मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद मामले में थाना-6 में क्रेटा कार और ग्रैंड विटारा के मालिकों पर 178 नंबर एफआईआर दर्ज कर ली है। जल्द ही पुलिस इस मामले में दोनों मालिकों को गिरफ्तार भी कर सकती है।
बता दें कि शनिवार देर रात मॉडल टाऊन के माता रानी चौक पर मेन सड़क से गुजर रही तेज रफ्तार क्रेटा कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी थी। इस दौरान मोहिंदर केपी के बेटे रिची केपी जो अपनी फॉर्च्यूनर कार में बैठे थे गंभीर घायल हुए। अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं रिची केपी की मौत की खबर से हर तरफ शोक की लहर पाई जा रही है। मोहिंदर केपी के घर पर राजनीतिक पार्टियों का आना शुरू हो गया है। जो परिवार के साथ अफसोस करने पहुंच रहे है।