फुटपाथों पर सिक्योरिटी बूथ बनाने वालों खिलाफ निगम ने खोला मोर्चा…
जालंधर (अनिल वर्मा) : नगर निगम की ओर से शहर में सड़कों और फुटपाथों पर किए कब्जों को हटाने के लिए पुलिस बल के साथ अभियान शुरु किया गया है। जिस के तहत तहबाजारी विभाग, ट्रैफिक विभाग तथा थाना स्तर के पुलिस बल को साथ लेकर भगवान श्रीराम चौंक से बस्ती अड्डा तक सड़कों और फुटपाथों पर किए कब्जों को हटाने शुरु किए गए।
इस दौरान केपी बैकरी के समीप गुजरांवाला ज्यूलर (भोलू शाह ग्रुप) द्वारा भी बाहर फुटपाथ पर सुरक्षाकर्मियों के लिए बूथ बनाए गए थे । जिसे हटाने के लिए कई बार निगम की ओऱ से नोटिस जारी किया गया था मगर यह बूथ नहीं हटाए जा रहे थे। तहबाजारी विभाग के सुपरीडैंट अशवनी कुमार ने जब बूथ हटाने के लिए कहा तो दुकानदार ने बहस कर कई तर्क दिए और कहा कि पूरे शहर में इसी तरह से ही दुकानदारों ने कब्जे किए हैं। पहले उसे हटाओ बाद में मैं भी हटा दूंगा इस दौरान ही मौके पर पुलिस बल के साथ भी दुकानदार ने बहस कर रौब झाड़ा।
इस दौरान महिला इंस्पैक्टर अनु ने दुकानदार को मर्यादा में रहकर बात करने को कहा वरना कानूनी कारवाई की चेतावनी दी जिसके बाद दुकानदार शांत हुआ और उसने बूथ हटाने के लिए निगम से थोड़ा समय मांगा। तहबजारी विभाग के सुपरीडैंट अश्वनी कुमार ने कहा कि अगर इसी सप्ताह बूथ न हटाया गया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी दुकानदारी की होगी।
इसी तरह अगर किसी अन्य दुकानदार ने भी फुटपाथों पर कब्जा कर उनका निजी इस्तेमाल किया जा रहा है तो उसे तुरंत खाली कर दिया जाए निगम कमिश्रनर की ओर से जारी आदेशों अनुसार इसी सप्ताह कब्जे हटाने के दूसरा अभियान चलाया जाएगा जिसमें किसी दुकानदार का कोई बहाना नहीं सुना जाएगा।