जालंधर, ENS: श्री गुरु रविदास चौक पर भारत पेट्रोलियम की गाड़ी और कार में टक्कर हो गई। इस घटना में गाड़ी बुरी तरह से पेट्रोलियम गाड़ी में फंस गई। घटना में चौंक पर भारी जाम लग गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा ट्रैफिक को डायवर्ट करके दूसरी ओर से निकाला जा रहा है। इस घटना में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं कार चालक इंद्रजीत सिंह का कहना है कि भारत पेट्रोलियम की गाड़ी चालक ने तेज गति से गाड़ी मोड़ने के दौरान उसकी कार में टक्कर मार दी। कार चालक का आरोप है कि जिसके बाद चालक गलती मानने की बजाय कह रहा है कि गाड़ी लग जाती है। इंद्रजीत सिंह ने कहाकि वह बस्ती शेख से परिवार के साथ किसी काम के साथ जा रहा था। इस दौरान पेट्रोलियम गाड़ी चालक ने कार में टक्कर मार दी।
वहीं गाड़ी चालक हरजीत ने कहाकि वह पंप से आ रहा था। इस दौरान कंडक्टर साइड पर गाड़ी टकरा गई। ड्राइवर का कहना हैकि उसे नहीं पता लगा कि गाड़ी कब लग गई। इस घटना में कार भारत पेट्रोलियम की गाड़ी ने नीचे फंस गई। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। ड्राइवर ने कहा कि वह होशियारपुर की ओर जा रहा था। वहीं पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के साथ बात की जा रही है।