जालंधर, ENS: ईडी दफ्तर के बाहर पास्टर अकुंर नरूला के खिलाफ भाणा सिद्धू, तेजस्वी सहित निहंग सिंहों द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अकुंर नरूला का पुतला फूंककर प्रदर्शन भी किया। मामले की जानकारी देते पंजाब बचाओं मोर्चा के मुखी तेजस्वी ने अकुंर नरूला पर गंभीर आरोप लगाए है। आरोप है कि विदेश से गलत तरीके से अकुंर नरूला द्वारा फडिंग करवाई जा रही है। वहीं अंबाला की रहने वाली महिला ने बताया कि वह अकुंर नरूला की फ्रांसिक मिनिस्टरी आई थी।
महिला ने कहा कि फ्रांसिक मिनिस्टरी की सेवादार ने कहा कि वह इजराइल के टूर लेकर जाता है और कनाडा का वीजा लगवाकर उसे देंगा। आरोप है कि अकुंर नरूला ने कनाडा की झूठी टिकटें दिलवाई। जिसके बाद उससे सारे पैसे ले लिए और विदेश भेजने के नाम पर टालमटौल करता है। जिसके बाद वह ग्लोबल क्रिश्चन कमेटी के गौरव से मिले और उन्होंने पहले मदद का आश्वासन दिया और उसके बाद किसी ने उसकी कोई मदद नहीं की। महिला ने कहा कि उसके पास सारे सबूत मौजूद है और उसने बैंक खातों से पैसे ट्रांसफर किए थे।
आरोप है कि कई पास्टर अकुंर नरूला से मिले हुए है। वहीं भाणा सिद्धू ने आरोप लगाए है कि पास्टरों द्वारा गलत तरीके से दूसरी ओर ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला को झूठे सपने दिखाकर ठगी मारी गई। ऐसे में पहले गौरव ने अगर पैसे लौटाने की जिम्मेदारी ली तो फिर उसने महिला के पैसे क्यों नहीं लौटाए। पंजाब का माहौल खराब करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर ईडी दफ्तर के अधिकारियों को मांग पत्र देने पहुंचे है और ईडी को इस मामले में कार्रवाई करनी होगी। वहीं पुतला फूंकने के दौरान गलत तरीके से पेट्रोल छिड़कने को लेकर गलत माना।
भाणा सिद्धू ने कहा कि पंजाब को किसी ओर तरफ ले जाया जा रहा है। भाणा ने कहा कि वह यूरोप में सभी चर्चों में गया। जहां उसने पास्टरों से मुलाकात की और उन्होंने माना कि पंजाब में बड़े स्तर पर गलत हो रहा है। सिद्धू का आरोप है कि अकुंर नरूला सहित कई पास्टर लोगों को शिकार बना रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे पास्टरों के खिलाफ कार्रवाई करनी जरूरी है। भाणा सिद्धू ने कहा कि जो पास्टर कहते है वह हाथ लगाकर कैंसर के मरीज का ईलाज कर देते है, वह अपने गांवों से कई कैंसर के मरीजों को लेकर आता और उसके सामने वह पास्टर मरीजों को ठीक करके दिखाएं।
भाणा सिद्धू ने कहा कि कई फेक आईडी बनाई हुई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला पर दवाब बनाया जा रहा है, जिसके कारण अब तक कार्रवाई नहीं हुई। भाणा सिद्धू ने कहा कि सभी धर्म का वह सम्मान करते हैं, लेकिन लोगों को शिकार बनाने वाले ऐसे पास्टरों का सभी को डटकर विरोध करना चाहिए। भाणा सिद्धू ने कहा कि यूरोप में बड़े-बड़े स्पीकर लगाकर झांकियां नहीं निकाली जा रही, लेकिन यहां शहीदी दिहाड़े शुरू होने वाले है और उस दौरान ऊंची आवाजों में बड़े स्पीकर लगाकर राजपुरा से झाकियां निकाली जाएगी।