संत सींचेवाल की मदद से ओमान से लौटी पीड़िता ने बताई दर्दभरी दास्तां
जालंधर, ENS: जिले में इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक भाभी ने एजेंट के साथ मिलकर युवती को विदेश में 4 लाख रुपए में बेच दिया। मिली जानकारी के अनुसार युवती,परिवार की आर्थिक मजबूरियों के कारण नौकरी की खोज में ओमान गई थी, जहां वह मानवीय तस्करी का शिकार हो गई। बाद में पता चला कि उसकी भाभी ने एक एजेंट के साथ मिलकर उसे 4 लाख रुपये में बेच दिया। विदेश में पीड़िता 2 माह तक सड़कों पर भटकती रही। पीड़िता ने बताय कि उसे वहां गंभीर अत्याचार, असमान व्यवहार और जान से मारने की धमकियों का सामना करना पड़ा।
वहीं अब राज्यसभा सदस्य संंत बलबीर सिंह सीचेवाल के प्रयासों से वह वतन वापिस पहुंची। किसी तरह उसने अपने परिवार से संपर्क किया। पीड़िता के मुताबिक ओमान में उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब की करीब 20 लड़कियां एक पार्क में नरक जैसी जिंदगी जी रही हैं। पीड़िता ने बताया कि उसने अपने घर की मजबूरियों को देखकर सब सहन कर लिया था, लेकिन जब उसकी बिना वजह पिटाई करनी शुरू हो गई तब उसकी हदें पार हो गई। पीड़िता ने बताया कि ओमान में उसे लंबे समय तक दिन-रात काम करने के लिए मजबूर किया गया, न तो वेतन दिया गया और न ही पूरा खाना दिया जाता था।
उसने बताया कि अत्याचार के विरोध में उसे जान से मारने की धमकियां दी गईं और मनमानी करने के लिए मजबूर किया गया। पीड़िता ने कहा कि किसी तरह वह बच कर वहां से निकलने में कामयाब हुई। जिसके बाद वह 2 महीनों तक ओमान की सड़कों पर भटकनी पड़ी जहां उसके लिए कोई सहारा नहीं था।पीड़िता ने यह भी खुलासा किया कि ओमान में उसकी जैसी लगभग 20 और लड़कियां यूपी, बिहार और पंजाब की हैं, जो एक पार्क में नरक जैसी जिंदगी जी रही हैं। जिनकी जिंदगी हर समय खतरे में हैं। एक भयावह दृश्य का जिक्र करते हुए पीड़िता ने बताया कि एक लड़की को उसकी आंखों के सामने सीधे पार्क में खींच कर उसके बाल पकड़ कर कार में बिठाया गया।
इस घटना ने उसके मन को पूरी तरह से झकझोर दिया और उसकी वापसी की उम्मीद को खत्म कर दिया। फिर किसी तरह पीड़िता ने अपने परिवार से संपर्क किया और अपने पति को सारी जानकारी दी। संत सीचेवाल की मदद से विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास के सहयोग से तुरंत कार्रवाई हुई, जिसके चलते 10 दिनों के भीतर पीड़िता की सुरक्षित वापसी संभव हुई। पीड़िता और उसके परिवार ने संत सीचेवाल और भारतीय सरकार का हृदय से धन्यवाद किया। पत्रकारों से बातचीत में राज्यसभा सदस्य संंत बलबीर सिंह सीचेवाल ने गहरी सहानुभूति व्यक्त कर कहा कि बिना माओं-बाप की बेटी को उसकी ही सखी भाभी के द्वारा इस तरह फंसाने का मामला इस बात को स्पष्ट करता है कि लालच कितने हद तक हमारे मनों में घर कर गया है।
उन्होंने विदेशी मंत्रालय और भारतीय दूतावास का तहे दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि जब तक मानव तस्करी करने वाले गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई और लगाम नहीं लगाई जाती, तब तक परिस्थितियों में बदलाव नहीं आ सकता। उन्होंने पंजाब के लोगों को भी ऐसे गिरोहों और खासकर रिश्तेदारों से बचने की अपील की, जो विदेश जाने के बड़े-बड़े सपने दिखाते हुए लड़कियों को अरब मुल्कों में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं।
पीड़िता ने बताया कि घर से निकले के बाद परिवार ने उस पर झूठा चोरी का इल्जाम लगा दिया था, जिस कारण उससे ओमान से बाहर निकलना और भी मुश्किल हो गया और उसने यह भी बताया कि यह तरीका वहां और लड़कियों के साथ भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जो इंसाफ की तलाश में अभी भटक रही हैं।