जालंधरः शहर में ई-चालान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अब लोगों के घरों या मोबाइल पर चालान की कापी भेजी जा रही है। अभी तक ट्रैफिक पुलिस जेब्रा क्रॉसिंग, रेड लाइट जंप और रॉन्ग साइड वॉयलेशन करने वालों पर सख्ती कर रही है। बीते दो हफ्तों में ट्रैफिक पुलिस ने 1500 से ज्यादा ऑनलाइन चालान काटे हैं। शहर की 1050 जगहों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। फिलहाल 142 सीसीटीवी कैमरों से प्रमुख चौकों पर चालान किए जा रहे है। एडीसीपी ट्रैफिक गुरबाज सिंह ने कहा कि 102 कैमरे ऑटोमेटिक नंबर प्लेट को रीड करने वाले हैं। इसके अलावा रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन के लिए 40 और 83 बुलेट कैमरे हैं।
ट्रैफिक पुलिस की ओर से जो 1500 के करीब ऑनलाइन चालान किए गए है उनमें ज्यादातर टू-व्हीलर चालक हैं। इनमें वे लोग शामिल हैं, जो जेब्रा क्रॉसिंग, रेड लाइट जंप और गलत दिशा से आकर आगे ट्रैफिक लाइट पर खड़े हो रहे हैं। चालान के साथ वाहन चालक द्वारा तोड़े गए नियम का सबूत भी अटैच किया जा रहा है। कंट्रोल रूम से चालान की कापी वाहन चालक के रजिस्टर्ड नंबर पर भेजी जाती है। अगर नंबर नहीं है तो आरसीबी पर दर्ज एड्रेस पर चालान जाता है। इसके भुगतान का समय 60 दिन है। फिर कोर्ट से 90 दिन मिलेंगे। भुगतान न होने पर लाइसेंस व आरसी रद होगी।