जालंधर, ENS: लैदर कॉम्प्लेक्स में चलती बैट फैक्ट्री के वर्कर की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय तरुण कुमार के रूप में हुई है। परिवार का दावा है कि घटना सोमवार शाम 6 बजे की है। उनको देर रात फोन आया कि एक्सिडेंट हुआ है। आप सिविल अस्पताल पहुंच जाओ, जिसके बाद वह सिविल अस्पताल पहुंचे तो पता चला की मौत हो गई है। परिवार का आरोप है कि उन्हें डेडेबॉडी तक नहीं दिखाई गई। परिवार के साथ पहुंचे लेदर कॉम्प्लेक्स के राजेश भगत ने बताया कि युवक तरुण की मां को फोन आया था कि आपके बेटे का एक्सीडेंट हुआ है। उनको कहा गया कि सिविल अस्पताल पहुंचो। जब वे सिविल अस्पताल पहुंचे तो यहां पता चला कि तरुण की मौत हो चुकी है।
परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि उनको एक आटो वाले और साथ काम करते लड़के का फोन आया था कि तरुण को आटो से सिविल अस्पताल ला रहे हैं। जब वह सिविलि अस्पताल पहुंचे तो आटो वाला और मोबाइल से फोन करने वाला जा चुका था। हमने नंबर पर बात करने की कोशिश की तो फोन उठाया नहीं गया। मौत कैसे हुई, किस कारण से हुई, कोई कुछ नहीं बता रहा।
राजेश भगत ने बताया कि परिवार के लोग जब सिविल अस्पताल जालंधर पहुंचे तो यहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की। डेडबॉडी सफेद कपड़े में लिपटी थी। चोट के निशान नहीं है जिससे शक पैदा होता है कि मौत किसी अन्य कारण से हुई है। परिवार ने बताया कि मौत की सूचना बस्ती बावा खेल पुलिस थाने को दे दी गई है। राजेश भगत ने बताया कि डेडबॉडी पर पेंट नहीं मिली। पुलिस से फैक्ट्री के कैमरे खंगालने के लिए कहा गया है।