जालंधर, ENS: किसानों द्वारा आज 26 जगह पटरियों धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया था। किसानों का प्रदर्शन दोपहर 1 से 3 बजे तक यानी 2 घंटे के लिए रखा गया है। लेकिन अभी तक ट्रेनों की आवाजाई जारी है। वहीं कैंट रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई। इस दौरान रेलवे स्टेशन के अंदर जाने वाले सभी एंट्री गेट पर पुलिस ने बैरिकेडिंग करके बंद कर दिया है। वहीं किसानों द्वारा धरने के ऐलान को लेकर कैंट रेलवे स्टेशन पर किसान नेता मनजीत राय पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया।
जिसके बाद किसान धरना लगाने के अड़ गए। वहीं पुलिस द्वारा किसानों को स्टेशन के अंदर जाने से रोका गया। इस दौरान किसानों और पुलिस में धक्का मुक्की की तस्वीरें भी सामने आई है। जिसके बाद पुलिस द्वारा किसानों को डिटेन करके बस में बिठाया जा रहा है। वहीं मनजीत राय को भी पुलिस ने डिटेन कर लिया है और बस में बिठाकर पुलिस ले गई। पुलिस का कहना हैकि किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मनजीत सिंह राय ने बताया कि बताया कि कई किसान नेताओं को डिटेन किया गया है।
डोगरा ने कहा कि किसी को भी रेलवे ट्रैक जाम नहीं करने दिया जाएगा। इस दौरान किसी को भी ट्रेन रोकने की इजाजत नहीं दी जाएगी। डीसीपी ने कहा कि ट्रेनों को रोकने से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत उनके द्वारा नहीं दी जाएगी।
बता दें कि किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयोजक सरवण पंधेर ने कहा कि उनकी 3 प्रमुख मांगे हैं। जिसमें बिजली संशोधन बिल-2025 रद्द करवाना, पंजाब में लगाए जा रहे प्रीपेड बिजली मीटर हटाना और पंजाब सरकार को सरकारी जमीनों को बेचने से रोकना है। पंधेर ने कहा कि यह आंदोलन किसानों-मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए है । इसका मकसद सरकारों को इन मुद्दों पर जनता की आवाज सुनाने के लिए मजबूर करना है।