जालंधरः जिले के थाना नई बारादरी में फर्जी कागजों से बेल करवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में 2 के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक केस में यूपी के रहने वाले सरफराज कुरैशी की बेल भरी गई थी जिसकी जांच करने पर डॉक्यूमेंट फर्जी पाए गए।
केस में उक्त आरोपी के साथ-साथ मकसूदां के शाम सुंदर और नूरपुर के अवतार सिंह को नामजद किया गया है। दूसरे केस में कपूरथला के सरबजीत की बेल फर्जी तरीके से करवाई जा रही थी। इस केस में सरबजीत की जमानत भरने वाले फर्जी जमानती जतिंदर वासी बिहार और जगतार सिंह वासी फतूढींगा (कपूरथला) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।