जालंधर, ENS: खींगरा गेट में हुए गोली कांड से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस घटना में घायल हुए युवकों में से एक युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। जिसकी पहचान बादशाह के तौर पर बताई जा रही है। वहीं दूसरे घायल युवक इशू की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस गोली गांड में संलिप्त आरोपियों की पहचान अभी हो नहीं पाई है। लेकिन यह बताया जा रहा है कि इलाके में ही रहने वाले मनु ढिल्लू और कुछ युवकों द्वारा गोलियां चलाई गई थी । पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
