जालंधर, ENS: जालंधर-अमृतसर हाईवे पर स्थित एनआईटी में पिछले कुछ समय से छात्रों की खुदकुशी करने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं अब एक और छात्र के सुसाइड की घटना सामने आई है। जहां बीटेक के छात्र ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक की पहचान विशेष पुत्र पवन निवासी इलाहाबाद के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना मकसूदां की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया।
वहीं, डेडबॉडी से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। थाना मकसूदां के एसएचओ विक्रमजीत सिंह ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली थी कि एनआईटी में कंप्यूटर साइंस के सेकेंड समेस्टर के छात्र विशेष ने होस्टल में आत्महत्या कर ली। दरअसल, घटना के दौरान विशेष किसी का भी फोन नहीं उठा रहा था।
जब दोस्त मिलने गए और कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो विशेष का शरीर पंखे से झूल रहा था। उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला तभी क्लियर होगा, जब पारिवारिक सदस्य आएंगे। उनसे पता चलेगा कि उन्हें फोन किया था कि नहीं। बाकी आत्महत्या के कारणों का पता नही चला है। इस बारे में भी होस्टल व उसके दोस्तों से पता किया जाएगा।