जालंधर, ENS: फिल्लौर-नवांशहर रोड पर भीषण सड़क हादसे में बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार फिल्लौर के गांव रसूलपुर के पास ऑटो और कार में टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ऑटो में सवारियां काफी ज्यादा भरी हुई थीं। इस घटना में बच्चे सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने यह भी बताया कि मदद करने के बजाय लोग हादसे की वीडियो बनाने में व्यस्त थे।
इस दौरान किसी ने भी घायलों की मदद नहीं की। वहीं घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे समाजसेवी ने लोगों से अपील की है कि हादसे के दौरान वीडियो बनाने की बजाये घायलों की मदद की जाए। इस दौरान हादसे में घायल हुए अन्य लोगों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। व्यक्ति ने कहा कि ऑटो ओवरलोड था और यह रोड़ काफी तंग है, दूसरी ओर रोड पर काफी ज्यादा वाहनों की आवाजाही रहती है। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।
मृतक के परिजन गोगी ने बताया कि इस हादसे में ऑटो में सवार उसकी मां और भाभी की मौत हो गई। ऑटो को सामने से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी। घटना के वक्त भतीजी और पिता भी ऑटो में मौजूद थे, जो गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। बच्ची के पैर में फैक्चर आया है, जिसे रेफर किया गया है। वहीं सिविल अस्पताल डॉक्टर ने बताया कि मरने वालों में रानी, सुनीता और मंजीत शामिल हैं। घायलों में निर्मल सिंह, अमर चंद, मुख्तयार सिंह और दो अज्ञात शामिल हैं। एक बच्चे को रेफर किया गया है और बाकियों का यहीं पर इलाज चल रहा है।
वहीं घायल ऑटो ड्राइवर का कहना है कि वह झंडे वाली पीर (दरगाह) के पास से आ रहे थे। इस दौरान वह अपनी दिशा में आ रहा था कि सामने से रॉन्ग साइड पर आ रही गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान गाड़ी का ड्राइवर बेकाबू होकर उनकी तरह आया। जिससे ये हादसा हो गया। घटना में जख्मी सभी सवारियों को आसपास के लोगों की मदद से सिविल अस्पताल फिल्लौर लाया गया। हादसे में सभी बडियाना गांव के रहने वाले हैं।
